आस्था पथ…आखिंर कौन सी शक्ति खींच लाई कैंचीधाम..ये रहे इंतजाम 60 प्रतिशत सिर्फ युवा भक्तों की एक ही कामना…

392

कैंचीधाम – कैंचीधाम आज भक्ति की बयार में बही रही आज कैंचीधाम का स्थापना दिवस मनाया गया है..सुबह रसे ही भक्तों का तांता कैंचीधाम में लगा रहा तो लाखों भक्तों ने बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन किये हैं। भवाली रोड़ के साथ खैरना रोड़ पर श्रृधालुओं की लम्बी लाइनें लगी रही और भक्तों को घंटों के इंतजार के बाद बाबा के दर्शनों का लाभ मिल सका एक अनुमान के मुताबिक 2 लाख 50 हजार श्रृधालुओं ने दर्शन किये हैं..इसके लिये मंदिर प्रबंधन ने दर्शन के लिये खास इंतजाम किये थे तो हर भक्त को दर्शनों का लाभ आसानी से मिला..ये बाबा की ही कृपा रही कि घंटों के इंतजार के दौरान भी भक्तों में किसी भी तहर की थकावट नहीं दिखी प्रसाद पाकर देश भर से आए श्रृधालु खुद को धन्य मान रहे हैं..महाराष्ट्र से आए श्रृधालु नीरज चोपड़ा ने कहा कि उनका आने का कोई कार्यक्रम नहीं था लेकिन बाबा उनको यहां तक लेकर आए हैं ट्रेन की टिकट भी मिल गई और आसानी से दर्शन भी हो गए यहां आकर वो धन्य हो गये हैं। कैंचीधाम आए पराग कहते हैं कि बाबा के धाम पहली बार आए और यहां आकर पता चला कि आज ही स्थापना दिवस है ऐसे मौके पर बाबा का आर्शिवाद मिलना बड़ी बात है। सुबह से ही मंदिर को श्रृधालुओं के लिये खोल दिया गया था और 5 बजे ही 3 किलोमीटर की लाइन मंदिर के दोनों तरफ उमड़ गई..

ऐसी रही व्यवस्थाएं पुलिस ने कहा हम भी बाबा के सेवक…….

वीक एंड़ के दौरान कैंचीधाम स्थापना दिवस को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने भी इंतजाम किये थे..कैंचीधाम को जीरो जोन में तब्दील किया गया था तो भवाली भीमताल से शटल सेवा से ही श्रृधालुओं को कैंचीधाम आने जाने की अनुमति दी गई.. शटल सेवा लगाने के बाद कैंचीधाम जाम मुक्त रहा है तो हर 100 मीटर पर पुलिस बल को तैनात भी किया गया था..कैंचीधाम आने वाले वाहनों की पार्किंग भीमताल और भवाली समेत भवाली बाईपास में कि गई थी और बाइकों को भी कैंचीधाम प्रतिबंध किया गया था..दिव्यांग श्रृधालुओं के लिये पुलिस और जिला प्रशासन ने गाडियों का इंतजाम मंदिर गेट तक किया गया और दर्शन के बाद उनको वापस शटल सेवा तक छोड़ा गया..

नैनताल एसएसपी पह्लाद मीणा ने कहा कि इस बार पिछले सालों के मुकाबले इस बार ज्यादा भीड़ का अनुमान था और चारधाम में जिस कदर श्रृधालु आए थे उसी के चलते व्यस्थाएं बनाई गई है। एसएसपी ने कहा कि 1 घंटे में लाइन में लगे लोगों को दर्शन हो जा रहे हैं..एसएसपी ने कहा कि ऐसे मौके कम ही मिलते हैं और पुलिस के लिये सौभाग्य की बात है हम सुरक्षा के साथ सुविधा दे रहे हैं सेवा का समय है सेवा भाव से ही पुलिस लगी है। वहीं पुलिस ने कैंचीधाम को जाम मुक्त करने के लिये अल्मोड़ा और भवाली से बाया रामगढ डायवर्ट किया था।

युवाओं की दिखी आस्था 60 प्रतिशत युवा ही पहुंचे बाबा के धाम…


इस बार स्थापना दिवस के दौरान खास बात ये रही की युवा ज्यादा संख्या में कैंचीधाम पहुंचे..लाइनकों में सुबह से ही युवा वर्ग के लोग ही बाबा के दर्शनों के लिये पहुंचे तो रोजगार बाबा की कृपा और तरक्की की सभी युवाओं ने कामना की..अधिकांश युवाओं ने कैंचीधाम से ही मार्क जुकबर्क स्टीव जाँब जैसे हंस्तियों को प्रेरणा का सेंटर बताया तो कई लोगों के यहां आकर कामयाब होने की कहानी को भी बयां किया..

 

यूपी से आए युवा दुष्यंत यादव कहते हैं कि उनका यहां आने का कार्यक्रम नहीं था लेकिन अचानक उठे और चल पड़े..यहां आकर शांति मिली और बाबा का आर्शिवाद भी मिला..उन्हौने बताया कि उन्हौने बाबा के चमत्कारों के बारे में पड़ा है जिसके बाद ही वो यहां पहुंचे हैं। वहीं मृदुला कहती हैं कि बाबा के कई चमत्कार हैं और उनको भी आसा है कि बाबा की कृपा उन पर भी बरसेगी..आपको बतादें कि कैंचीधाम में बाबा नीब करौरी के चमत्कारों की ऐसी कृपा है कि क्रिकेटर विराट कोहली.शाहिना नेहवाल समेत कई खेल जगत की हंस्तियां और फिल्म जगत के कलाकार चंकी पाण्डे राहुल देव भारती समेत अन्य कलाकार भी यहां पहुंचे थे..हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी यहां पहुंचकर बाबा का आर्शिवाद लिया था…चमत्कार के लिये नैनीताल के कैंचीधाम पहुंची भीड़ पर प्रबंधक प्रदीप साह ने कहा कि ये चमत्कार नहीं बल्कि बाबा के प्रति असीम प्यार है..प्रदीप साह बताते हैं कि बाबा ने खुद ही कहा था कि 50 साल बात यहां लोग चिटियों की तहर आयेंगे और कैंची एकदम बदल जायेगा आज बाबा के ही वचन सही साबित हो रहे हैं..वहीं कैंचीधाम के कारोबारी भुवन तिवाड़ी कहते हैं की जो भी कृपा है वो सब बाबा के चलते है बाबा खुद ही सभी व्यस्थाओं को बनाने वाले हैं कोई भी यहां से खाली हाथ नहीं जाते हैं।