पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व0 बचदा को किया याद..हल्द्वानी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन के दिन किया रक्तदान..श्रद्धाजलि देकर किया उनके जीवन को याद..

89

हल्द्वानी – राजनीति के धुरंधर रहे पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष स्व0 बची सिंह रावत ( बचदा ) को आज उनके जन्मदिन के मौके पर याद किया गया..हल्द्वानी में उनके जन्मदिन पर बीजेपी ने रक्त दान कार्यक्रम का आयोजन किया..शिव पार्वती बैंक्वेट हाँल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर उनके जीवन को याद किया है। इस दौरान बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया जिसके बाद बचदा को श्रद्धांजलि दी गई..उनके जीवन को याद कर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बचदा हमेशा ही जमीन से जुड़कर क्षेत्र के विकास के लिये आगे रहे हमेशा ही उन्हौने जनता की समस्याओं को अपनी प्राथमिकता माना और समाज के लिये अपना योगदान दिया जिनकी कमी आज देखने को मिल रही है।

आपको बतादें कि रानीखेत के थापला गांव में 1949 में जन्मे बची सिंह रावत बचदा पहली बार 1991 में रानीखेत से विधायक बने थे। तब अविभाजित उत्तर प्रदेश में राजस्व मंत्री भी रहे। इसके बाद वह फिर इसी क्षेत्र से विधायक चुने गए। साल 1996 में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा। तब कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत को पटखनी दी थी, फिर दो बार हरीश रावत को हराया और केंद्र की राजनीति करते रहे …तीन बार हरीश रावत को हराने के बाद चौथी बार उनकी पत्नी रेणुका रावत को भी परास्त किया था। अटल बिहारी बाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व बाद में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी राज्य मंत्री बने। 2009 में नैनीताल-ऊधम सिंह नगर से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए थे। वह पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष समेत कई अहम पदों पर रहे, लेकिन उन्होंने राजनीति में अपनी अलग छवि बनाए रखी। वह ऊंचे पद पर रहते हुए भी बेहद सादगी भरा जीवन जीते रहे और विनम्रता उनका मूल स्वभाव बना रहा। 2021 में उनका निधन हो गया था।