रिपोर्ट -(चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर
उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलभट्टा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया.. एसएसपी ने काम में लापरवाही करने वाले एक दरोगा को किया लाइन हाजिर वेतन रोकने के आदेश.. इस दौरान एसएसपी ने जब पुलिस अधिकारी और जवानों को हथियारों की हैंडलिंग और खोलने बंद करने का टेस्ट लिया तो अधिकांश एसएसपी के इस टेस्ट में फेल हो गए.. अपने जवानों का यह नजारा देखकर जिले के पुलिस कप्तान का पारा चल गया.. कप्तान ने नाराजगी जताते हुए पुलभट्टा थाना के इंचार्ज कमलेश भट्ट समेत सभी दरोगाओं को पुलिस लाइन जाकर 3 दिनों तक असलाहो की ट्रेनिंग लेने के निर्देश दिए..
इसके अलावा पुलभट्टा थाने में नियुक्त आरक्षी व मुख्य आरक्षीयों को भी शिफ्टिंग में 5 दिन पुलिस लाइन जाकर असलाह के रख-रखाव सहित प्रशिक्षण प्राप्त के निर्देश दिए क्योंकि वह भी निरीक्षण के दौरान सलाह की हैंडलिंग नहीं कर पाए.. इसके साथ ही एसएसपी ने स्ट्रेडिंग आर्डर का पालन नहीं करने वाले दरोगा कृति भट्ट को लाइन हाजिर कर दिया और उनका 1 दिन का वेतन रोकने के भी आदेश दिए.. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाने में एमबी एक्ट से संबंधित वाहनों व अन्य मामलों के निस्तारण के लिए 1 महीने में कार्रवाई करने के निर्देश दिए.. तो वहीं एसएसपी ने थाने में पहुंच कर सलामी देने वाले दो पुलिसकर्मियों को इनाम देने की घोषणा की है..