चम्पावत – आखिरकार चम्पावत सदर SDM अनिल चन्याल वापस चम्पावत पहुंच गये हैं बीते रोज से वो गायब थे लेकिन जब खोजबीन की गई तो एसडीएम की लोकेशन शिमला में मिली हालांकि अब लौटकर एसडीएम ने चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के लिए जाने का दावा किया है। एसडीएम अनिल चन्याल ने कहा कि उन्हौने 15 दिन का अवकाश मांगा था लेकिन वो स्वीकृत नहीं किया गया लेकिन उनको इलाज के लिए अनिवार्य अवकाश चाइये था। हालांकि उनकी गुमशुदगी के बाद प्रशासन की भेजी टीम उनको लेकर SDM को उनके पुल्ड आवास पर लाई है.. बीते सोमवार को sdm की गुमशुदगी चंपावत कोतवाली में दर्ज की गई थी। कल मंगलवार को डीएम को फोन कर स्वास्थ्य कारणों के चले जाने की बात कही थी। आज चम्पावत लौटकर एसडीएम अनिल चन्याल ने कहा कि मेरा स्वास्थ्य खराब था मुझे चंडीगढ़ पीजीआई में दिखाना था जिसके लिए में गया था लेकिन मिस्टेक से मेरा फोन यहीं छूट गया था,बांकी मैंने सरकारी फोन को जमा करने के लिए अपने अर्दली को बोल दिया था क्योंकि में मेरे अवकाश के दौरान चार्ज पर रहने वाले अधिकारी उसका इतेमाल कर सकेंगे। मुझे चंडीगढ़ पीजीआई जाना था तो ना सरकारी गाड़ी ले गया ना ही अपना निजी वाहन,
Home उत्तर प्रदेश एक्सक्लूसिव….लौट आया गायब चम्पावत का एसडीएम अनिल चन्याल…पहली तस्वीर लौटने की…क्या कहा...