पालिका चुनावों को लेकर आरक्षण जारी…नैनीताल सीट रिजर्व भीमताल भवाली में भी पुरुष नहीं लड़ सकेंगे चुनाव…7 दिनों के भीतर मांगी गई आपत्तियां देखें कहां कौन सा आरक्षण लागू..

301

नैनीताल – नगर निकाय चुनावों को लेकर राज्य सरकार ने आरक्षण जारी कर दिया है..नैनीताल सीट पर चुनाव लड़ने की मंशा पाले उमीदवारों को करारा झटका लगा है..इस बार इस सीट को अनुसूचित जाति के लिये रिजर्व कर दिया गया है जब्कि भवाली सीट पर महिला आरक्षण लागू रहेगा..वहीं भीमताल में अन्य पिछड़ी वर्ग जाति की महिला आरक्षण दिया गया है तो रामनगर सीट को सामान्य किया गया है..आरक्षण जारी होने के बाद हालांकि कई उम्मीदवारों में नाराजगी है..शहरी विभाग द्वारा जारी आरक्षण रोष्टर के बाद आपत्तियां और सुझाव मांगे गये हैं। आदेश में कहा गया है कि आरक्षण की पर 7 दिनों के भीतर आपत्तियां दर्ज करें..