उत्तराखण्ड में बड़ा सड़क हादसा 36 यात्रियों की मौत..20 यात्री घायल 8 घायलों ने अस्पताल में तोड़ा दम..ओवर लोडिंग से हुआ हादसा 42 सीटर बस में 60 लोग थे सवार..

1210

अल्मोड़ा –अल्मोड़ा के मुर्चुला बस हादसे में अब तक 36 यात्रियों की मौत हो गई है जिसमें 8 लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है। 20 यात्रियों अब भी घायल हैं। कई घायलों को रामनगर भेजा गया था जिसमें 8 की मौत हो गई है। हांलाकि अब भी रैस्क्यू अभियान जारी है और कुछ घायलों का इलाज जारी है। वहीं इस बड़े सड़क हादसे के बाद सरकार ने एक्शन लिया है और सीएम धामी ने अल्मोड़ा और पौड़ी आरटीओ को सस्पेंड़ करने के आदेश दिया है। वहीं घायल और मृतक परिवारों के लिये भी मुआवजा की घोषणा की गई है। बस हादसे के दौरान मृतक को 4-4 लाख की घोषणा की गई है तो घायल को 1 लाख की आर्थिक सहायता दी गई है। वहीं इस हादसे की जांच के लिये कुमाऊँ कमिश्नर को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी जारी कर दिये गये हैं तो सभी अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है।

आज सुबह सड़क हादसा हुआ था जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को दी थी जिसके बाद रैस्क्यू अभियान चलाया गया है।  रैस्क्यू टीमें आने से पहले ही स्थानीय लोगों ने रैस्क्यू अभियान शुरु किया और कई मृतकों को खई से बाहर निकाला गया है।

खबर लिखे जाने तक 28 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है जब्कि कुछ लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जिनकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। हांलाकि अब भी रैस्क्यू अभियान जारी है। ये गाड़ी किनाथ से रामनगर की तरफ आ रही थी और मर्चुला के पास अनियंकत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के बाद इलाके में संन्नाटा मचा है कई लोग दिपावली की छुट्टी के बाद दिल्ली लौट रहे थे। अभी रैस्क्यू अभियान जारी है और पुलिस एसडीआरएफ समेत कई रैस्क्यू टीमें मौके पर काम कर रही है।