खुलासा…पकड़ा गया यूट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मांगने वाला गुर्गा….लाँरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताकर 2 करोड़ की मांगी थी रंगदारी..पुलिस ने यहां से पकड़ा भेजा जेल..

254

हल्द्वानी नैनीताल: यूट्यूबर सौरभ जोशी की डिजिटल दुनियां की सफलता देख उन पर क्राइम की दुनियां के लोगों की नजरें हैं..ताजा वक्या आज ही का है..खुद को लाँरेंस बिश्नोई का गुर्गा बताकर उनसे 2 करोड़ की रंगदारी की मांग एक युवक ने कर दी जिसके बाद सौरभ जोशी के साथ परिजनों के भी हाथ पाँव फूल गये..हांलाकि इस रंगादारी के मामले में नैनीताल पुलिस एक्टिव हुई और पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हांलाकि जब युवक को पकड़ा गया तो कहानी में नया मोड़ आ गया..
दरअसल मामला हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी को लौरेंस विश्नोई गैंग द्वारा रंगदारी मांगने का है। रंगदारी मांगने वाले तक पहुंचने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अरुण कुमार पुत्र पूरन सिंह वर्ष 19 थानपुर द्वारा फैजगंज बदायूं उत्तर प्रदेश बताया। जांच में पता चला कि वह इससे पहले आरोपी पूर्व में जिला मोहाली के जीरकपुर के होटल में गार्ड का काम करता था। नौकरी के दौरान वह शॉर्टकट में पैसे कमाने के चक्कर में अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया गया। जिसके बाद उसे होटल से निकाल दिया गया। अब इसने यूट्यूबर को धमकी भरा पत्र भेजकर रंगदारी मांगी। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार ओलिविया रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी यूट्यूब सौरभ जोशी ने पुलिस को को एक तहरीर देते हुए कहा था कि उसे एक धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में उन्हें ओर उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने सौरभ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अब मामले का खुलाशा होने के बाद नैनीताल एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500/- रूपये की धनराशि से पुरष्कृत करने की घोषणा की गयी है।


★. बिश्नोई द्वारा भेजे गए पत्र में ये लिखा है –
“ नमस्ते सौरव जोशी, मैं करन विश्नोई ,लारेंस विश्नोई गैंग से हूं , यह पत्र आपको एक महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है। हमारे बॉस लांरेस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है। यदि आप नकद राशि नहीं देते है तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है । पत्र में कहा गया है कि इसके लिए हमारे इंस्टाग्राम आईडी पर संपर्क कर सकते हैं अगर आपने पुलिस में ना किसी या बताने की गलती की तो उसका खामियाजा आपको करना पड़ेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला हाई प्रोफाइल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है। फिलहाल पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।