हल्द्वानी नगर निगम चुनावों में कौन प्रत्याशी चल रहा आगे..किसको मिल रहा है जनता का अपार समर्थन…?

95

हल्द्वानी मेयर के चुनाव हुए जोरदार..किसको मिल रहा है जनता का अपार समर्थन…

हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में इस बार मेयर पद के लिए कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा व बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। दोनों बड़े राजनीतिक दलों के मेयर उम्मीदवार छात्र राजनीति से वर्तमान चुनावी जंग में उतरे हैं।अगर हम बात करें भाजपा उम्मीदवार ग़ज़राज सिंह बिष्ट की तो ग़ज़राज पिछले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, टी.एस.आर की सरकार में दर्जा राज्य मंत्री, मंडी समिति के चेयरमैन रहे हैं।स्थानीय लोगों में उनकी अच्छी पकड़ है।और दूसरी तरफ़ काँग्रेस से हरदिल अज़ीज़ ललित जोशी मैदान में हैं।ललित जोशी का राजनीतिक जीवन छात्र राजनीति से लेकर राज्य आंदोलनकारी और एनडी तिवारी सरकार में दर्जा राज्यमंत्री तक बेहद शानदार रहा है।उन्होंने जमरानी बांध जैसे अनेक जनांदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाने के चलते एक विशेष छवि महानगर हल्द्वानी में बनाई है।शहर के छोटे व बड़े बाशिंदे ललित जोशी को प्यार से “ललदा” कह कर भी संबोधित करते हैं।

जमीनी,सर्वसुलभ व मृदुभाषी व्यक्तित्व को पार्टी लाइन से ऊपर उठकर दें वोट..- आमजन की आवाज़ महानगर हल्द्वानी…

आज मेरा भी हल्द्वानी किसी कार्य से जाना हुआ तो शहर की फ़िज़ाओं में क्या चल रहा है यह जानने की उत्सुकता मुझे हुई।फिर बहुत से लोगों के विचार जानने का अवसर मिला।अधिकतर लोगों ने ललित जोशी को आसानी से उपलब्ध होने वाला जमीनी नेता बताया।वहीं कुछ लोगों का मानना था कि भाजपा का कैडर वोट ग़ज़राज को ही मिलेगा।लेकिन इस बार मुस्लिम बाहुल्य बनभूलपुरा क्षेत्र से कोई भी उम्मीदवार मैदान में न होने के चलते चुनाव बहुत हद तक एक तरफ़ा हो गए हैं।हालाँकि रामनगर में एक समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल पर बुल्डोजर चलाये जाने,लव जिहाद,थूक जिहाद के निहितार्थ भी जनता समझने लगी है।आज दमुआदूंगा निवासी हेम पांडे,अमित जोशी व लालडाट निवासी बसंत बिष्ट आदि अनेक स्थानीय निवासियों से मुलाकात हुई।उन्होंने स्टार ख़बर से कहा कि इस बार आमजन को पार्टीयों के चुनाव निशान से ऊपर उठकर वोट डालने चाहिए।उनके अनुसार ललित जोशी मिलनसार व्यक्तित्व के साथ साथ गरीबों के मददगार भी हैं।इसीलिए आमजन को सर्वसुलभ व्यक्तित्व को मेयर के पद पर बैठाना ही सही कदम होगा।आपको बता दें कि हल्द्वानी में पिछले 10 वर्षों से भाजपा के जनप्रिय नेता जोगिंदर सिंह रौतेला ही महापौर पद पर आसीन रहे हैं।अब देखना यह होगा कि इस बार हल्द्वानी की प्रबुद्ध जनता किसका वरण करती है।