स्वच्छ नैनीताल- हरित नैनीताल” की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास..वेस्ट मैंनेजमेंट कार्यशाला का हुआ समापन…

37

स्वच्छ नैनीताल- हरित नैनीताल” की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास..वेस्ट मैंनेजमेंट कार्यशाला का हुआ समापन…


सरोवर नगरी में बीते वर्षों से वेस्ट प्रबंधन के क्षेत्र में कुछ संस्थाओं,समाजसेवकों द्वारा बहुत काम किये गए हैं।इसी क्रम में विगत 5 मार्च से 9 मार्च को वॉरियर ऑफ वेस्ट मैनेजमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें श्री अरबिंदो आश्रम, दिल्ली ब्रांच सोसाइटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित और पारले बिस्कुट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रायोजित किया गया।इसे ” बी द ग्रीन हीरो:वॉरियर ऑफ वेस्ट मैनेजमेंट” नाम दिया गया।इसमें भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के 25 विद्यार्थी, शिक्षिका दिव्या ढैला के साथ इस कार्यशाला में शामिल हुए।

नगर पालिका परिषद अध्यक्षा नैनीताल ने दिया स्वच्छता का मंत्र..कहा स्वच्छ रहेगा जन-जन तो रोग मुक्त रहेगा देश..

आज हुए इस समापन समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. सरस्वती खेतवाल अध्यक्षा, नगर पालिका परिषद नैनीताल रही।तथा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता व नगर पालिका परिषद के वार्ड पार्षद मनोज जगाती भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।इस दौरान विद्यार्थियों ने नैनीताल के विभिन्न स्थानों पर कूड़ेदान स्थापित किए और स्वच्छता जागरूकता अभियान भी चलाया।जिसके तहत विद्यार्थियों ने अयारपाटा क्षेत्र से लगभग 75 किलोग्राम कचरा एकत्र किया। उन्हें अपशिष्ट प्रबंधन, कचरे के पृथक्करण, पुनर्चक्रण और पर्यावरण पर इसके प्रभावों के बारे में व्यावहारिक ज्ञान भी दिया गया।नैनीताल की पारिस्थितिकी को संरक्षित करने का मंत्र भी चेयरमैन नगरपालिका नैनीताल सरस्वती खेतवाल ने बच्चों को दिया।और कहा कि हमें कूड़ा-कचरा कहीं भी नही फैलाना है।इसके प्रबंधन में सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है।आपको बता दे कि अयारपाटा क्षेत्र से पार्षद मनोज जगाती भी वर्षों से संस्था बनाकर संरक्षित वन क्षेत्रों,पर्यटकों से आच्छादित उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में समय समय पर वेस्ट कलेक्शन करते रहते हैं।जिससे इस अद्वतीय झील नगरी की पारिस्थितिकी को संरक्षित किया जा सके।